2024 TVS Raider 125 Price जाने टीवीएस raider 125 क़ीमत, माइलेज, फीचर, टॉप स्पीड

2024 TVS Raider 125 Price : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक लेकर आए हैं जिसने माइलेज के मामले में सभी बाइक्स को पीछे छोड़ दिया है। आज हम 2024 TVS Raider 125 Price , इसकी खूबियां, माइलेज, इंजन और कीमत के बारे में बात करेंगे।

2024 TVS Raider 125 Price की सबसे बड़ी खासियत इसकी अत्याधुनिक खूबी है। जब इस गाड़ी को लॉन्च किया गया था, तब बताया गया था कि स्मार्ट एसोसिएट रिलीज़ में नई तकनीकी खूबियाँ मिलेंगी। अब हमने इस अपडेट को बाइक में देखा है। अगर आप राइडर का टॉप मॉडल खरीदते हैं, तो आपको यह 2024 TVS Raider 125 Price बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगा।

2024 Tvs Raider 125
2024 Tvs Raider 125

TVS Raider 125 SmartXonnect क्या है

TVS Raider 125 मे एक फीचर है जिसे हम जानते हैं स्मार्टकनेक्ट के नाम से इस फीचर के तहत नई मीटर कंसोल मिलती है | जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के सारे फीचर शामिल है इसके साथ हेलमेट ना पहनने से वार्निंग भी दी जाती है तो ऐसी कुछ खास फीचर इसमें शामिल की गई है | ये रही फीचर की लिस्ट…

  • कलर TFT डिस्प्ले (5 inch साइज़)
  • ऑटो ब्राइटनेस सेंसर (1000 निट्स)
  • वॉइस कमांड
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • कॉल मैनेजमेंट
  • मोबाइल के सारी नोटिफिकेशन मीटर पर
  • मैप और नेविगेशन
  • मौसम की जानकारी
  • स्पोर्ट्स के न्यूज़ अपडेट
  • लास्ट पार्किंग लोकेशन
  • राइड रिपोर्ट
  • इनकमिंग कॉल अलर्ट
  • राइडिंग एनालिटिक्स
  • इमेज ट्रांसफर
2024 Tvs Raider 125
2024 Tvs Raider 125

 

यह कुछ ऐसे स्पेशल फीचर जो आपको स्मार्ट कनेक्ट वाली मॉडल में मिल रही है इसके अलावा आप अगर लेते हैं कोई भी मॉडल जो बिना स्मार्ट कनेक्ट के हैं उसमें भी आप को भर भर के फीचर देखने को मिलती है जैसे कि…

  • intelliGO
  • Ambient Sensor
  • Human Machine Interface Operation
  • अंडर सीट स्टोरेज
  • गियर पैटर्न 1-N-2-3-4-5
  • स्प्लिट सीट
  • एलईडी हेडलाइट और drl
  • 0 से 60 की स्पीड : 5.9 सेकंड में
  • फुल डिजिटल मीटर
  • क्लॉक
  • सर्विस रिमाइंडर
  • डिजिटल आरपीएम मीटर
  • eco और पॉवर मोड स्विच
  • USB चार्जिंग पोर्ट
2024 Tvs Raider 125
2024 Tvs Raider 125

 

TVS Raider 125 स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 एक जीवंत दिखने वाली उपनगरीय साइकिल है। 5 कॉग व्हील्स से सुसज्जित, यह साइकिल 124.8cc एयर और ऑयल मोटर के साथ आती है, जो 7,500rpm पर 11.4bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का बल पैदा करती है। अधिकतम वेग लगभग 99kmph माना जाता है और यह 5.9 सेकंड में 0 से 60 की गति पूरी कर लेती है

। आपको आगे की तरफ 80/100 – 17 ट्यूबलेस, 46P टायर और पीछे की तरफ 100/90 – 17 ट्यूबलेस, 55P टायर मिलेंगे। पीछे की तरफ मोनोशॉक, 5 स्टेज एड्ज, गैस चार्ज्ड सस्पेंशन दिया गया है।

2024 Tvs Raider 125
2024 Tvs Raider 125

 

TVS Raider 125 वैरिएंट और क़ीमत 

अभी TVS की राइडर में 3 वैरिएंट उपलब्ध है जब यह गाड़ी लांच हुई थी उस समय केवल हमें Split Seat का ही ऑप्शन देखने को मिलता था, समय के साथ लोगों के डिमांड पर अब बाइक सिंगल सीट वाली वैरिंट और Smart Connect फीचर के साथ आ गई है |

ड्रम
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 89,495
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,06,388 से शुरू

डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 95,311
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,12,924 से शुरू

सिंगल सीट डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 94,311
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,11,800 से शुरू

2024 Tvs Raider 125
2024 Tvs Raider 125

 

FAQs 

TVS Raider 125 में क्या है?

  • TVS Raider 125 में 5-इंच का TFT कंसोल है. ये मोबाइल एप और ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होता है जो बाइक चालक और बाइक को आपस में कनेक्ट रखता है. इसके जरिए राइडर्स राइडिंग स्टाइल के बारे में जानकारी पा सकते हैं. क्योंकि बाइक चलाने के पैटर्न को फॉलो करता है.

नई Raider 125 बाइक में क्या जेनरेट करता है?

  • नई Raider 125 बाइक 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है. यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में इको और पावर दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं

TVS की राइडर 125 में क्या फीचर जोड़ा गया है?

  • TVS ने हाल ही में अपनी एक बाइक लॉन्च राइडर 125 को अपग्रेड किया है. इस अपग्रेडेशन में कंपनी ने बाइक में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जो इसे अपने सेगमेंट की पहली बाइक बना देता है.. वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों में नए फीचर्स देगी रहती हैं और उनके लुक को भी अपग्रेड करती रहती हैं. इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे होते हैं जो कोई कंपनी पहली बार देती है.

Tvs Raider 125 price milage?

टीवीएस रेडर 125 की माइलेज 57 किमी/लीटर है।

Tvs Raider 125 ex showroom price

Tvs Raider 125 के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 95,219 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Comment